लखीमपुर में करंट लगने से युवक की मौत
Oct 11, 2024, 12:53 IST
| लखीमपुर (असम), 11 अक्टूबर (हि.स.)। दुर्गा पूजा के उत्साह के बीच आज सुबह लखीमपुर जिला में एक हादसे के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान मनोज दत्ता के रूप में हुई है। सोनारी गांव का युवक मनोज दत्ता घर से सड़क पर आया था। उस समय सड़क पर पड़े बिजली के तार के सम्पर्क में आने से उसे करंट लग गया।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय