home page

साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस दुर्घटनाग्रस्त

 | 

बरपेटा (असम), 21 नवंबर (हि.स.)। बरपेटा जिले के निज सेंगा इलाके में साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में आज एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसकी वजह से कई लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को बरपेटा से गुवाहाटी की ओर जा रही बस (एएस-25ईसी-1268) का चालक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस से अपना नियंत्रण खो दिया। साइकिल चालक को ठोकर मारते हुए बस एक पेड़ से जा टकरायी।

हादसे की वजह से साइकिल सवार और बस में सवार कई लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए सेंगा आदर्श चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी