शिमलीतोला में ड्रग्स के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
Oct 24, 2024, 10:42 IST
| ग्वालपाड़ा (असम), 24 अक्टूबर (हि.स.)। ग्वालपाड़ा जिले के माटिया थाना क्षेत्र के शिमलीतोला से काफी संख्या में प्रतिबंधित नशीले कफ सिरप के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान सद्दाम अली (35), यूसुफ अली (32) और मयनाल हक (36) के रूप में हुई है।
पुलिस ने आज बताया कि माटिया के थाना प्रभारी निप्पूमणि चौधरी और शिमलीतोला थाना प्रभारी हर्षजीत दास के नेतृत्व में संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। इस अभियान में एक स्विफ्ट डिजायर कार (एएस- 01एवाई- 9089) में मादक पदार्थ के साथ आ रहे तीनों तस्करों को पुलिस ने जनता की मदद से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों से माटिया थाने में पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश