home page

23 मवेशी समेत पांच पशु तस्कर गिरफ्तार

 | 
23 मवेशी समेत पांच पशु तस्कर गिरफ्तार


23 मवेशी समेत पांच पशु तस्कर गिरफ्तार


23 मवेशी समेत पांच पशु तस्कर गिरफ्तार


गुवाहाटी, 17 नवंबर (हि.स.)। गुवाहाटी के बाहरी इलाके में स्थित जोराबाट पुलिस चौकी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 23 मवेशी समेत पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि आज तड़के सुबह पुलिस चौकी क्षेत्र के नौमाइल में इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान 23 मवेशी को (एएस-01केसी-7021) ट्रक से बरामद किया गया। ट्रक से तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।

वहीं, ट्रक को एस्कॉर्ट देकर आ रही एक कार को भी जब्त किया गया है। कार से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान (ट्रक से) जाकिर अली (25, बरपेटा), नूर आलम (23, ताराबाड़ी) और महिबुल अली (21, ताराबाड़ी) तथा (कार से) पंकज दास (25 सिपाझार) मुक्शेदुर, रहमान (25, सिपाझार) के रुप में की गई है।

ट्रक से बरामद किए गए सभी मवेशियों को मेघालय के पशु बाजार तक ले जाया जा रहा था। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि राज्य में सख्त पशु कानून लागू होने के बावजूद पशुओं की तस्करी जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी