home page

फूड प्वाइजनिंग की वजह से 22 लोग बीमार

 | 

गोलाघाट (असम), 20 अक्टूबर (हि.स.)। गोलाघाट जिलांतर्गत सरुपथार के उरियामघाट पांच घरिया गांव में श्राद्ध का भोजन ग्रहण करने के बाद 22 लोग बीमार पड़ गए हैं।

रविवार को स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उरियामघाट पांच घरिया गांव के पप्पू गोगोई नामक व्यक्ति अपने मां के श्राद्ध के दौरान लोगों को भोजन कराया था। श्रद्धा का भोजन खाने के लिए पहुंचे उरियामघाट, पांच घरिया, नाउजान, कोरिगांव, बरपथार, दयालपुर, तुरुंगांव आदि गांव के लोग पहुंचे थे।

श्रद्धा का भोजन खाने के बाद लोगों को दस्त, उल्टी, पेट दर्द ,सिर दर्द आदि की समस्या होने लगी। जिसके बाद 22 लोगों को उरियामघाट सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि श्राद्ध में लोग दही, चुउरा, क्रीम आदि खाए थे। जिसकी वजह से फूड प्वाइजनिंग हो गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी