home page

पहली जनवरी को कई नई योजनाओं की घोषणा करेंगे : मुख्यमंत्री

 | 
पहली जनवरी को कई नई योजनाओं की घोषणा करेंगे : मुख्यमंत्री


गुवाहाटी, 08 दिसंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार आगामी एक जनवरी, 2026 को कई विशेष योजनाओं की घोषणा करेगी, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना भी शामिल होगी।

मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि छात्रों के लिए तैयार की गई यह योजना नए साल के प्रमुख घोषणाओं में से एक होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ केवल आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों से आने वाले छात्रों को दिया जाएगा, ताकि सहायता सही लाभार्थियों तक पहुंच सके।

सरकार का लक्ष्य है कि शिक्षा प्रणाली को मजबूत किया जाए और कमजोर वर्ग के छात्रों को लक्षित सहायता के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर दिया जाए।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश