नदी के किनारे वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद
Nov 16, 2024, 18:40 IST
| कामरूप (असम), 16 नवंबर (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिले के बोको के तामुलदी इलाके में नदी के किनारे से एक वृद्ध व्यक्ति का शव देखे जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि कलही नदी के किनारे एक वृद्ध व्यक्ति का शव देखे जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत व्यक्ति का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया है।
मृतक की पहचान गोरौमारी के सिंगीमारी निवासी श्रीवास सरकार के रूप में की गई है। मृतक सेवानिवृत्त शिक्षक बीती रात अपने घर से निकला था। मृतक मानसिक विकारग्रस्त था। श्रीवास की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी