धान खरीदी पर जुबानी जंग

 | 
धान खरीदी पर मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर तंज कसते हुए नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा की, खाद्य मंत्री का अलग बयान आता है और उसके नेता का अलग दोनों का बयान अधिकृत नहीं हैं. यदि धान खरीदना हैं तो घोषणा कर दें की हम बिना केंद्र सरकार के मदद से धान खरीदेंगे। क्यों नहीं करते घोषण? क्या दिक्कत हैं? क्यों केंद्र की ओर देख रहे हैं. जब आपके पास खजाना इतना भरा है बलबला रहा हैं तो घोषणा कर दो की केंद्र का धान खरीदने के लिए एक भी पैसा हम नहीं लेंगे। कोई भी मदद नहीं लेंगे करके आज ही घोषणा कर दो मंत्री रविंद्र चौबे जी. चंदेल ने कहा की अभी तक कांग्रेस ने प्रत्याशी सूची जारी नहीं किया हैं. चुनाव की घोषणा हो जाएगी लेकिन कांग्रेस का प्रत्याशी सूची का लिस्ट नहीं आयेगा क्योकि उन लोगों के आपस में इतनी गुटबाजी हैं की किसकी चलेगी इस बात की चिंता हैं. सब अपने में मस्त हैं और अपने - अपने आदमी को टिकट दिलाने में लगे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी की बैठक को लेकर नारायण चंदेल ने कहा की बैठक में परिर्वतन यात्रा की समीक्षा की जा रही है. प्रधानमंत्री का दौरा होने वाला है. जिसकी तैयारी को लेकर चर्चा की जाएगी। मैंने 7 दिन जशपुर की यात्रा की. परिवर्तन यात्रा का हमें अच्छा परिणाम मिल रहा हैं लोग बरसते पानी में भी स्वागत के लिए खड़े रहें . इससे यह दिखाई दे रहा है की अब प्रदेश में सरकार बदलने वाली है और भापजा का सरकार बनने वाली है.