ऐसे करें तुलसी पौधे की देखभाल खिल जायेगा आपका आँगन

 | 
आँगन में तुलसी पौधे का होना बहुत ही शुभ माना जाता है, हिन्दू धर्म में इसकी सुबह - शाम पूजा की जाती है इसे पवित्र पौधे के नाम से भी जाना जाता है। नवम्बर माह में तुलसी विवाह का भी त्यौहार मनाया जाता है ऐसे में तुलसी की पौधे का देखभाल करना भी बहुत जरुरी है, बदलते मौसम में तुलसी के पौधे का खास ध्यान रखना पड़ता है आईये आपको कुछ घरेलु खाद के बारे में बताते है, जिसे आप इस्तेमाल करके तुलसी पौधे को हरा भरा कर सकते है। गोबर - गोबर का खाद बहुत ही उपयोगी माना जाता है इसे आप तुलसी के जड़ो के पास डाल सकते इससे बहुत जल्द ही बदलाव देखने को मिलेगा। चायपत्ती की खाद - चायपत्ती की खाद को धोकर सूखा ले फिर इसे तुलसी पौधे के आस पास डालें। चायपत्ती की खाद मिटटी में नमी बनाए रखता है जिसे तुलसी के जड़ नहीं सूखते और तनो को मजबूत बनाये रखता है। केले के छिलके का खाद- केले के छिलके में पौटेशियम पाया जाता है. छिलके को रातभर के लिए पानी में रखें और सुबह इस पानी को तुलसी के पौधे में डाल दें. पौटेशियम पौधों को कुछ ही दिन में हरा-भरा कर देता है. अगरबत्ती की राख और पूजा के फूल- अगरबत्ती की राख और पूजा के फूल भी खाद का काम कर सकते हैं. अगरबत्ती की राख को पौधे की जड़ों में डाल देना चाहिए. पूजा के फूल कुछ ही दिनों में खाद में बदल जाते हैं. इन्हें भी खाद की तरह उपयोग में लाया जा सकता है.