फर्जी चुनावी विज्ञापन वीडियो मामले में अभिनेता अमीर खान ने दर्ज कराई FIR
सोशल मीडिया पर कल से ही एक खबर खूब वायरल हो रही है. 30 सेकेंड के वीडियो में अभिनेता अमीर खान जुमला और 15 लाख रुपये की बात करते नजर आ रहे है. इस वीडियो में कही न कही बीजेपी को आड़े हाथ लेते नजर आ रहे है और वीडियो के अंत में काँग्रेस का सिंबल है. वीडियो के माध्यम से कही न कही Congress पार्टी के प्रचार की भी बात की जा रही है.
सोशल मीडिया पर कल से ही एक खबर खूब वायरल हो रही है. 30 सेकेंड के विडिओ में अभिनेता अमीर खान जुमला और 15 लाख रुपये की बात करते नजर आ रहे है. #Amirkhan pic.twitter.com/l1zYEAjWNg
— Vocal TV (@vocal_tv) April 17, 2024
बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाने वाले आमिर खान की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लाप रही. दर्शक अमीर खान को बड़े पर्दे पर एक दमदार फिल्म के साथ वापसी करते हुए देखना चाहते हैं. फिलहाल, वे फर्जी विज्ञापन के खिलाफ अपने एक्शन की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. अभिनेता ने इस फर्जी विज्ञापन के खिलाफ मुंबई पुलिस में FIR दर्ज कराई है.
विज्ञापन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाया गया बॉलीवुड सुपरस्टार अमीर खान का एक नकली Video है, जो प्रत्येक नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये के वादे को लेकर BJP पर निशाना साधता है. यह एक कथित एआई-जनरेटेड डीप फेक Video है, जिसमें अभिनेता आमिर खान द्वारा होस्ट किए गए टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ के एक एपिसोड की क्लिप का उपयोग किया गया है जो 10 साल पहले प्रसारित किया गया था.
भारत का हर नागरिक लखपति है
— Harish Meena (@HarishMeenaINC) April 15, 2024
क्योंकि सबके पास काम से कम 15 लाख तो होने ही चाहिए ..
क्या कहा
आपके अकाउंट में 15 लाख नहीं है..
तो आपके 15 लाख गए कहां ???
तो ऐसे जुमलेबाजों से रहे सावधान
नहीं तो होगा तुम्हारा नुकसान
🇮🇳🇮🇳🇮🇳देशहित में जारी🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/GkhwpbUCfz
कहां गए आपके 15 लाख...??
— Ek Jigyasa Hai (@EkSawalMaiKaru) April 15, 2024
ये वाला बढ़िया है...!!
😄 pic.twitter.com/xgXnRoBSVg
अभिनेता आमिर खान की इमेज के साथ किया गया खिलवाड़
अभिनेता आमिर खान के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा है कि एक्टर ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जानकारी अधिकारियों को दे दी है. प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि आमिर खान ने अपने 35 साल के करियर में कभी भी किसी राजनीतिक पार्टी का कभी समर्थन नहीं किया है. उन्होंने पिछले कई चुनावों में चुनाव आयोग के अभियानों के माध्यम से जन जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने प्रयासों को समर्पित किया है. हम हालिया वायरल Video से चिंतित हैं जिसमें आरोप लगाया गया है कि अभिनेता आमिर खान एक विशेष राजनीतिक दल को बढ़ावा दे रहे हैं.’
फर्जी वीडियो पर लिया कड़ा एक्शन
आमिर खान के प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह एक फर्जी Videoहै और पूरी तरह से झूठ है. उन्होंने मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल में FIR दर्ज करने सहित इस मुद्दे से संबंधित विभिन्न अधिकारियों को मामले की सूचना दी है. अमीर खान सभी भारतीयों से आग्रह करना चाहते हैं कि वे बाहर आएं और मतदान करें और हमारी चुनावी प्रक्रिया का सक्रिय हिस्सा बनें.