home page

चित-उत्सव में चमके जम्मू के युवा कलाकार, क्लस्टर यूनिवर्सिटी ने किया प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान

 | 
चित-उत्सव में चमके जम्मू के युवा कलाकार, क्लस्टर यूनिवर्सिटी ने किया प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान


जम्मू, 21 जनवरी (हि.स.)। क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटीज़ नॉर्थ ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी कल्चरल फेस्ट “चितउत्सव” में शानदार प्रदर्शन करने वाले अपने प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया। यह भव्य समारोह चितकारा यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की उल्लेखनीय उपलब्धियों के उपलक्ष्य में रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. के. एस. चंद्रशेखर ने की। इस अवसर पर डीन अकादमिक अफेयर्स डॉ. ट्विंकल सूरी, रजिस्ट्रार अंकर महाजन, डीन डीएसडब्ल्यू प्रो. दलजीत सिंह मन्हास सहित शिक्षक, अधिकारी और छात्र उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय की ओर से 49 छात्रों का एक मजबूत दल, एसोसिएट डीन डीएसडब्ल्यू डॉ. आशिक हुसैन और कैंपस कल्चरल कमेटी की चेयरपर्सन डॉ. दविंदर कौर के नेतृत्व में प्रतियोगिता में शामिल हुआ। छात्रों ने 26 विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर 6–7 प्रमुख स्पर्धाओं में तृतीय से पंचम स्थान हासिल कर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई दी।

फेस्ट का मुख्य आकर्षण डोगरी लोक करक पर आधारित समूह गीत “मां बा्वे वाली रहा, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर वायरल होकर व्यापक सराहना प्राप्त की। इस प्रस्तुति के लिए विश्वविद्यालय को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया, जिससे क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत राष्ट्रीय मंच पर उजागर हुई।

कुलपति प्रो. के. एस. चंद्रशेखर ने छात्रों, मार्गदर्शकों और आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की उपलब्धियां विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय पहचान को सशक्त बनाती हैं। उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों को रचनात्मकता, आत्मविश्वास, नेतृत्व और टीमवर्क के विकास के लिए आवश्यक बताते हुए भविष्य में भी छात्रों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा