home page

चडवाल में 109 लाभार्थियों को विभिन्न कृत्रिम सहायता और उपकरणों का वितरण किया गया

 | 
चडवाल में 109 लाभार्थियों को विभिन्न कृत्रिम सहायता और उपकरणों का वितरण किया गया


कठुआ 10 जून (हि.स.)। समाज कल्याण विभाग ने भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से हीरानगर के पंचायत घर चड़वाल में सामाजिक अधिकारिता शिविर (कृत्रिम सहायता और उपकरणों के लिए वितरण शिविर) का आयोजन किया।

मूल्यांकन शिविर के दौरान पहले से पहचाने गए विकलांग व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों सहित लगभग 109 लाभार्थियों को विभिन्न कृत्रिम सहायता और उपकरण जैसे ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, एमटीसी, चलने की छड़ें और विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए गए। वहीं लाभार्थियों ने सहायता के लिए समाज कल्याण विभाग और भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हीरानगर के विधायक विजय शर्मा, तहसील समाज कल्याण अधिकारी हीरानगर मंजीत सिंह, तहसील समाज कल्याण अधिकारी कठुआ विक्रांत नरवालिया, पूर्व सरपंच पंचायत चड़वाल सीमांत शर्मा, विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया