home page

कुलगाम पुलिस ने नार्को-नेटवर्क पर कसा शिकंजा, दो नशा तस्कर गिरफ्तार

 | 

कुलगाम, 11 दिसंबर (हि.स.)। 'ड्रग्स फ्री कुलगाम' अभियान के तहत पुलिस ने फुर्राह बाईपास पर एक चेकपॉइंट पर दो ड्रग तस्करों को पकड़ा है। उनके कब्जे से पर्याप्त मात्रा में चरस जैसा प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि पुलिस ने फुर्राह बाईपास पर एक चेकपॉइंट (नाका) स्थापित किया। चेकिंग के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे दो व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी को देखकर मौके से भागने की कोशिश की। पीछा करने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया। फुर्राह निवासी जावेद गुलजार गनी और शाहिद मुश्ताक भट के कब्जे से 115 ग्राम चरस जैसा प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया गया। पुलिस स्टेशन काजीगुंड में इस घटना के संबंध में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20, 29 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता