बसोहली में हेरोइन के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
कठुआ/बसोहली 08 जुलाई (हि.स.)। नशीली दवाओं के कारोबार के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज करते हुए एसएसपी कठुआ की समग्र निगरानी में बसोहली पुलिस ने नगरोटा क्षेत्र के पास लोहाई पुल पर लगभग 7.61 ग्राम हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार एसएचओ थाना बसोहली गीतांजलि गुप्ता की देखरेख में कार्यकारी मजिस्ट्रेट बसोहली भजन लाल की मौजूदगी में बसोहली की एक पुलिस टीम ने नगरोटा के पास लोहाई पुल बसोहली पर नाका चेकिंग के दौरान दो युवकों को जांच के लिए रोक। जांच के दौरान उनके कब्जे से लगभग 7.61 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके बाद बरामद सभी नशीले पदार्थ को जब्त कर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। तस्करों की पहचान राहुल शर्मा पुत्र पवन कुमार और राहुल सिंह पुत्र शाम सिंह दोनों निवासी महानपुर बसोहली जिला कठुआ के रूप में हुई है। इस पर एफआईआर संख्या 64/2025 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस अधिनियम के तहत पुलिस स्टेशन बसोहली में मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

