जनरल ज़ोरावर सिंह के शहीदी दिवस कार्यक्रम हेतु ट्रस्ट ने दिया सार्वजनिक निमंत्रण
जम्मू,, 8 दिसंबर (हि.स.)।
जनरल ज़ोरावर सिंह मेमोरियल एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज जनरल ज़ोरावर सिंह चौक, बाही प्लाज़ा जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस सम्मेलन का उद्देश्य 12 दिसंबर को होने वाले जनरल ज़ोरावर सिंह के शहीदी दिवस कार्यक्रम के लिए पूरे जम्मू प्रदेश को आमंत्रण देना और ट्रस्ट की ओर से 2026 के नए प्रोजेक्ट को सामने लाना था। ट्रस्ट की ट्रस्टी दीक्षा कालूरिया और रिया कालूरिया ने जनरल ज़ोरावर सिंह के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए 12 दिसंबर 1841 के उस दिन को याद किया, जिसे डोगरा इतिहास के लिए सबसे बड़ा दुखद दिन माना जाता है।
उन्होंने कहा कि हम उस योद्धा को खो बैठे जिसने डोगरा साम्राज्य की स्थापना की लेकिन हमें गर्व है कि हम ऐसी वीर भूमि से हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐहमी पुणेकर एनजीओ पुणे और ट्रस्ट के सहयोग से ‘घर-घर शिक्षा, हर घर शिक्षा’ प्रोजेक्ट की घोषणा भी की गई जिसे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लागू किया जाएगा। इस पहल के तहत बच्चों को उनके घरों पर ही शिक्षा और शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी जो जनरल ज़ोरावर सिंह को एक विशेष श्रद्धांजलि होगी। ट्रस्ट ने जम्मू के सभी लोगों से अपील की है कि वे 12 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे जम्मू विश्वविद्यालय पहुंचकर शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

