home page

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष्य में आईएएस अवनी लवासा ने सुरक्षित सड़कों के लिए पहल का नेतृत्व किया

 | 

जम्मू, 21 जनवरी (हि.स.)।

गणतंत्र दिवस समारोह और चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष्य में एएम ग्रुप ने गणतंत्र दिवस सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया जिसमें सड़क सुरक्षा, जन जागरूकता और जिम्मेदार परिवहन के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया गया।

यह रैली एएम हुंडई, एएम बजाज और जम्मू-कश्मीर यातायात पुलिस के सहयोग से आयोजित की गई थी। रैली को जम्मू के बहू प्लाजा से सटे जोरावर सिंह चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और यह ग्रीन बेल्ट, गुरुद्वारा स्ट्रेच, गोल्ड मार्केट और नानक नगर से होते हुए नानक नगर स्थित हुंडई प्रॉमिस पर समाप्त हुई। इस कार्यक्रम में नागरिकों और हितधारकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई जिससे अनुशासित, सुरक्षित और जिम्मेदार ड्राइविंग का सशक्त संदेश फैला।

गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्र को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आयोजित इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उद्देश्यों के अनुरूप जनता में सड़क सुरक्षा जागरूकता, यातायात अनुशासन और नागरिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देना था।

रैली ने एएम ग्रुप के जन-केंद्रित दर्शन और सामुदायिक कल्याण के प्रति उसकी निरंतर प्रतिबद्धता को उजागर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू-कश्मीर सरकार के परिवहन विभाग की प्रशासनिक सचिव, आईएएस अवनी लवासा उपस्थित थीं जिन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और सभी के लिए सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी और निरंतर जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता