home page

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में घाटी के ऊंचे इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया

 | 
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में घाटी के ऊंचे इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया


श्रीनगर, 17 जनवरी (हि.स.)। कश्मीर में न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में घाटी के ऊंचे इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।

मौसम विभाग ने कहा है कि लगातार पश्चिमी विक्षोभ कश्मीर को प्रभावित करेंगे जिससे अगले कुछ दिनों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार और रविवार को कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी संभव है जबकि 19 और 20 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि 21 जनवरी को कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है जिसके बाद 25 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है।

चिनाब घाटी, पीर-पंजाल पर्वतमाला और दक्षिण कश्मीर के कुछ जिलों में 23 से 24 जनवरी के बीच भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता