home page

यूटी स्तरीय अंडर-19 बॉयज़ सॉफ्टबॉल टूर्नामेंट का समापन, फाइनल में जम्मू ने श्रीनगर को 4–2 से हराकर खिताब जीता

 | 
यूटी स्तरीय अंडर-19 बॉयज़ सॉफ्टबॉल टूर्नामेंट का समापन, फाइनल में जम्मू ने श्रीनगर को 4–2 से हराकर खिताब जीता


जम्मू, 15 दिसंबर (हि.स.)। युवा सेवा एवं खेल विभाग, रियासी द्वारा आयोजित यूटी स्तरीय इंटर-डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 बॉयज़ सॉफ्टबॉल टूर्नामेंट का श्री माता वैष्णो देवी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कटरा में समापन हुआ। रोमांचक फाइनल मुकाबले में जिला जम्मू ने जिला श्रीनगर को 4–2 से पराजित कर चैंपियनशिप अपने नाम की। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी रियासी, तरसेम सिंह ने मुख्य अतिथि, भाग लेने वाली टीमों और अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने जानकारी दी कि इस टूर्नामेंट में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्गों के कुल 600 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जो युवाओं में खेलों के प्रति बढ़ते उत्साह को दर्शाता है।

उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सहयोग की सराहना करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन कुमार और निदेशक खेल, एसएमवीडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ध्रुव गुप्ता का आभार जताया। साथ ही मुख्य अतिथि संजीव कोतवाल का धन्यवाद किया, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मैचों का संचालन अनुभवी अधिकारियों ओपिंदरपाल सिंह, मदन मोहन, राकेश सिंह, एस.एस. सोढ़ी, धीरज सिंह और राकेश कुमार शर्मा ने किया। समापन अवसर पर विभागीय अधिकारी, कोच, खिलाड़ी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा