home page

एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन, स्वयंसेवकों ने सामाजिक सेवा का दिया संदेश

 | 
एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन, स्वयंसेवकों ने सामाजिक सेवा का दिया संदेश


जम्मू, 20 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह बसोहली (विश्वस्तली) में उत्साह और सक्रिय सहभागिता के साथ सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस शिविर का उद्देश्य स्वयंसेवकों में सामाजिक उत्तरदायित्व, अनुशासन और सामुदायिक सेवा की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) पंकज भगोत्रा, रहे, जिनकी उपस्थिति ने स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) राकेश कुमार भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने सात दिनों तक चले शिविर के दौरान स्वच्छता अभियानों, जागरूकता कार्यक्रमों, शारीरिक फिटनेस गतिविधियों और विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए एनएसएस स्वयंसेवकों की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिनमें नृत्य, गीत और कविता पाठ शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और छात्रों के बीच एकता को दर्शाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर शिविर के दौरान निरंतर सहयोग देने वाले आस-पास के स्थानीय निवासियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में एनएसएस स्वयंसेवकों को उनके योगदान और प्रतिबद्धता के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए गए। एनएसएस समन्वयक डॉ. राजीव कुमार और डॉ. कमलदीप ने शिविर के दौरान आवास, लॉजिस्टिक सहित हर प्रकार के सहयोग के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। शिविर ने स्वयंसेवकों को कक्षा से बाहर जीवन के महत्वपूर्ण सबक सिखाए—सहअस्तित्व, संस्कृति का सम्मान, सेवा की भावना और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा