छुट्टियों में कोई परीक्षा न करवाने का उच्च शिक्षा विभाग ने यूनिवर्सिटी, कॉलेजों को एक जैसा एकेडमिक कैलेंडर फॉलो करने का दिया निर्देश
श्रीनगर, 5 दिसंबर (हि.स.)। उच्च शिक्षा विभाग ने जम्मू-कश्मीर की सभी यूनिवर्सिटी और ऑटोनॉमस कॉलेजों को नए निर्देश जारी किए हैं। इनमें उन्हें यूनिफॉर्म एकेडमिक कैलेंडर का सख्ती से पालन करने और नोटिफाइड छुट्टियों के समय में कोई भी परीक्षा न कराने का निर्देश दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के कॉलेज डायरेक्टर डॉ. शेख एजाज बशीर की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक कश्मीर यूनिवर्सिटी, जम्मू यूनिवर्सिटी, श्रीनगर और जम्मू की क्लस्टर यूनिवर्सिटी और ऑटोनॉमस कॉलेजों समेत सभी एकेडमिक संस्थानों को मई 2022 में नोटिफाइड यूनिफॉर्म एकेडमिक कैलेंडर में दी गई गाइडलाइंस का पालन करने की याद दिलाई गई है।
विभाग ने बताया कि छुट्टियों का मकसद स्टूडेंट्स और स्टाफ को कड़ाके की सर्दी, कोहरे या तेज गर्मी के दौरान ज़रूरी राहत देना है और इंटर्नशिप, इंडस्ट्रियल विजिट और दूसरी एकेडमिक एनरिचमेंट एक्टिविटीज़ के लिए भी समय देना है।
बयान में कहा गया है कि छुट्टियों के दौरान टर्म-एंड, सप्लीमेंट्री या स्पेशल परीक्षाएं कराने से उनका मकसद खत्म हो जाता है और स्टूडेंट्स और फैकल्टी की भलाई पर बुरा असर पड़ता है। पहले की जानकारी के अनुसार संस्थानों को निर्देश दिया जाता है कि वे बताई गई छुट्टियों के दौरान किसी भी तरह की परीक्षा न करें। परीक्षा से जुड़ी सभी गतिविधियों में लागू यूनिफ़ॉर्म एकेडमिक कैलेंडर का सख्ती से पालन करना होगा। उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देशों का पालन पक्का करने के लिए सभी संस्थानों से पूरा सहयोग मांगा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

