दिनभर हुई बारिश से पूरा जिला जलमग्न, नदियां उफान पर, जनजीवन अस्त-व्यस्त
कठुआ 01 अगस्त (हि.स.)। जिला कठुआ में शुक्रवार को हुई तेज बारिश से पूरा जिला जलमग्न हो गया। जिले भर के सभी नदियां उफान पर हैं। तेज बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया।
शुक्रवार को हुई तेज बारिश की वजह से जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहा। जिले भर के सभी नदियां उफान पर हैं। वही जिले के पहाड़ी इलाकों में बनी-बसोहली मार्ग पर स्थित सुका नाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसकी वजह से बनी बसोहली रोड पूरी तरह से बंद है। इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्र की ओर जाने वाले कई लिंक मार्ग बंद पड़े हुए हैं। जिलेभर की सभी खड्डे दरिया नदियां उफान पर बहने लगी हैं। वही दूसरी ओर शहर में नगर परिषद की भी पोल खुलकर सामने आ गई। शहर की नालियों का पानी सड़कों पर बहता नजर आया। शहर भर के मुख्य शहीदी चैक, मुखर्जी चैक, पारलीबंड, मुख्य बाजार सभी वार्ड में जगह-जगह पानी भर गया। वही कठुआ के औद्योगिक क्षेत्र स्थित चक राम सिंह गोविंदसर में भी मोहल्लों में पानी भर गया। एैसे कई नुकसान बारिश की वजह से हुए हैं। वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाली 24 घंटे में बारिश के लगातार आसार हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

