home page

एसकेपीएयू में डार्क वेब जांच पर विशेष पाठ्यक्रम संपन्न

 | 

उधमपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। डार्क वेब इन्वेस्टिगेशन पर दो दिवसीय विशेष पाठ्यक्रम आज एस.के. पुलिस अकादमी उधमपुर में संपन्न हुआ जिसमें पीएचक्यू जेएंडके द्वारा नामित जम्मू और कश्मीर के विभिन्न जिलों के चौबीस अधिकारी और एसकेपीएयू में बुनियादी प्रशिक्षण ले रहे पच्चीस पुलिस उपाधीक्षक (प्रोबेशनरी) भाग ले रहे थे।

उप निदेशक एसकेपीए उधमपुर, एसएसपी बेनाम तोश ने उद्घाटन सत्र के साथ-साथ समापन सत्र की अध्यक्षता की प्रतिभागियों के साथ बातचीत की और उन्हें मामले के सभी पहलुओं और तथ्यों को ध्यान में रखते हुए निष्पक्षता, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ निष्पक्ष तरीके से जांच करने के लिए प्रेरित किया ताकि अपराध करने वालों, मादक पदार्थों की तस्करी और आतंकवाद में शामिल अपराधियों का पता लगाया जा सके, उनके नापाक मंसूबों को विफल किया जा सके और अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके।

विभिन्न प्रतिष्ठित संगठनों के प्रतिष्ठित अतिथि वक्ताओं को व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था जिन्होंने प्रतिभागियों को डार्क वेब को इंटरसेप्ट करने की पद्धति सिखाई और पाठ्यक्रम प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव साझा किए। अपने मान्य संबोधन में एसएसपी बेनाम तोश ने डार्क वेब द्वारा उत्पन्न बढ़ती चुनौतियों, साइबर जांच कौशल को मजबूत करने के महत्व और अपराधियों के बदले हुए तौर-तरीकों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों को लगातार प्रशिक्षित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता