राजौरी में अपनी ही राइफल से गोली लगने से सैनिक की मौत
राजौरी, 6 जुलाई हि.स.। राजौरी जिले के धरमसल क्षेत्र में रविवार को एक सेना के जवान की सर्विस राइफल से दुर्घटनावश गोली चलने से मौत हो गई।
जवान की पहचान चन्नी प्रत निवासी नायक रवि कुमार के रूप में हुई है। घायल हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया
अधिकारियों ने बताया कि 54 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात सैनिक शनिवार देर रात राजौरी शहर से 40 किलोमीटर दूर सोलकी गांव में कंपनी मुख्यालय में संतरी ड्यूटी पर था।
उन्होंने बताया कि उसके सहकर्मियों ने उसकी पोस्ट से गोली चलने की आवाज सुनी और मौके पर पहुंचे तो उसे मृत पाया।
अधिकारियों ने बताया कि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सैनिक की मौत आत्महत्या से हुई या राइफल से आकस्मिक गोली चलने से। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता