सोहेल, केशव, साहिल ने नवरात्रि विशेष भक्ति भजन नभा आली माता का विमोचन किया

 | 
सोहेल, केशव, साहिल ने नवरात्रि विशेष भक्ति भजन नभा आली माता का विमोचन किया


जम्मू , 8 मार्च (हि.स.)। वरिष्ठ पत्रकार सोहेल काज़मी, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और संवेदना सोसाइटी के अध्यक्ष केशव चोपड़ा ने भाजपा सह-संयोजक संस्कृति और कला संस्कृति प्रकोष्ठ साहिल महाजन के साथ भक्ति भजन नभा आली माता का विमोचन किया इस भजन को गायक विजय मल्होत्रा ने गाया है और प्रोमो देवी ने संगीत दिया है डॉ. वी. कैथ ने संगीत दिया है भजन के निर्माता डॉ. संदीप हैं निर्देशक के.के. मल्होत्रा हैं और इसे यूट्यूब चैनल विजय मल्होत्रा पर एक साथ रिलीज़ किया गया है।

सोहेल काज़मी ने एल्बम की पूरी टीम के काम की सराहना करते हुए कहा कि इससे जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए नए अवसर खुल रहे हैं। उन्होंने स्थानीय कलाकारों और संगीत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने में इस तरह की पहल के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

केशव चोपड़ा ने अपनी प्रतिभा को लोगों के सामने लाने और युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित करने के लिए पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को स्थानीय कलाकारों का समर्थन और प्रोत्साहन करना चाहिए ताकि वे भी आगे बढ़ सकें और नई ऊंचाइयों को छू सकें। साहिल महाजन ने नाभा आली माता की दिव्यता को समर्पित एक मधुर रचना के लिए कलाकारों की प्रशंसा की और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता