शिवसेना का खुले में मांस प्रदर्शन के खिलाफ अभियान
जम्मू, 21 जनवरी (हि.स.)। मंदिरों के शहर जम्मू में खुले में दुकानों के बाहर मांस प्रदर्शनी , सनातनियों व धार्मिक पर्यटकों की धार्मिक आस्था पर कुठाराघात के साथ आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है जिस पर पूर्ण विराम लगना चाहिए यह कहना है शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर इकाई प्रमुख मनीश साहनी का।
शिवसेना (यूबीटी) जम्मू कश्मीर इकाई प्रमुख मनीश साहनी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं के एक दल ने ' मंदिरों के शहर में खुले में मांस बेचना बंद करो' का बैनर पकड़ जम्मू के गुज्जर नगर, ज्यूल चौक में मीट विक्रेताओं को बहुत नर्मी व अपने अंदाज से हटकर नियमों का पालन करने व दुकानों के बाहर मास प्रदर्शनी नहीं किए जाने की हिदायत दी है।
साहनी ने कहा कि जम्मू पवित्र मंदिरों का शहर है। वही हिंदुओं के गुप्त पवित्र नवरात्र भी जारी है। ऐसे में खुले में मास बिक्री से सनातनियों व धार्मिक पर्यटकों की धार्मिक आस्था पर बडा़ कुठाराघात हो रहा है।
साहनी ने कहा कि जम्मू के विभिन्न ईलाको से लोगों द्वारा खुले में मास बेचने व नगर निगम के आदेशों की धज्जियां उडाने की शिकायतें मिल रही थी। जिससे धार्मिक भावना आहत होने के साथ खुले में मांस बिक्री से संक्रमण फैलने का खतरा भी बना रहता है। साहनी ने मांस विक्रेताओं को नियमों का पालन करते हुए अपनी दुकान में काले कांच, जाली व पर्दा अनिवार्य रूप से लगाना, खुले रूप से मांस की बिक्री न करने की चेतावनी दी है।उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में दुकान के बाहर मांस नहीं दिखना चाहिए।साहनी ने संबंधित विभागों से नजर बनाए रखने व उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई व बडा जुर्माना लगाने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

