home page

कई प्रतिनिधिमंडलों ने लद्दाख के उपराज्यपाल से की मुलाकात

 | 
कई प्रतिनिधिमंडलों ने लद्दाख के उपराज्यपाल से की मुलाकात


लेह, 21 जनवरी (हि.स.)।

विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से उपराज्यपाल सचिवालय में मुलाकात की और क्षेत्रीय चिंताओं और विकास प्राथमिकताओं पर चर्चा की। वॉर हीरोज कॉलोनी डेवलपमेंट सोसाइटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक और राज्य सैनिक बोर्ड लद्दाख के सचिव, कर्नल (सेवानिवृत्त) लोबज़ंग नीमा की उपस्थिति में, आइबेक्स कॉलोनी स्थित वॉर हीरोज कॉलोनी से संबंधित मुद्दे उठाए। इसी प्रकार, एसकेयूएएसटी कश्मीर में कार्यरत बागवानों ने लद्दाख में प्रत्यावर्तन की मांग की।

लामयुरु मठ के प्रतिनिधियों ने जीर्णोद्धार की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला, जबकि दारचिक गांव के प्रतिनिधि ने सड़क चौड़ीकरण कार्यों के दौरान क्षतिग्रस्त हुए घरों के मुद्दे उठाए। कर्नल वरुण के नेतृत्व में मार्ट्सलांग की एक महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) ने उपराज्यपाल को अपने जैव अपघटनीय सैनिटरी पैड उत्पादन अभियान की जानकारी दी। तुर्तुक के थांग निवासी गोबा अली ने समुदाय के लाभ के लिए किए गए विभिन्न कल्याणकारी प्रयासों के बारे में बताया।

उपराज्यपाल ने लद्दाख के लोगों के सर्वांगीण कल्याण के प्रति केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं, बेहतर संपर्क और पर्यटन क्षेत्र के विकास पर विशेष जोर दिया, ताकि स्थानीय लोगों के लिए स्थायी रोजगार के अवसर पैदा हो सकें। उन्होंने विभागीय समन्वय के माध्यम से सभी वास्तविक आपत्तियों के समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता