हंदवाड़ा में आने वाले गणतंत्र दिवस समारोह से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
| Jan 21, 2026, 16:43 IST
हंदवाड़ा, 21 जनवरी (हि.स.)।
हंदवाड़ा में आने वाले गणतंत्र दिवस समारोह से पहले पूरे हंदवाड़ा में रात की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एसएसपी हंदवाड़ा खुद स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग नाकों पर मौके पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को अहम जगहों पर तैनात किया गया है और गाड़ियों और लोगों की आवाजाही की सघन चैकिंग की जा रही है। इन उपायों का मकसद 26 जनवरी के कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में सुचारू रूप से संपन्न कराना है।
अधिकारियों ने जनता से सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

