गणतंत्र दिवस से पहले तलाशी अभियान तेज, किश्तवाड़ मुठभेड़ स्थल पर अतिरिक्त सैनिक तैनात
किश्तवाड़, 21 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस नजदीक आने के साथ ही जम्मू भर में सुरक्षा व्यवस्था को काफी सख्त कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को सुरक्षा बलों ने रोहिंग्या मुसलमानों की बड़ी आबादी वाले एक इलाके में घर-घर तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि रविवार को हुई मुठभेड़ के बाद घने जंगल में भाग गए आतंकवादियों को मार गिराने लिए जारी तलाशी अभियान के चौथे दिन किश्तवार जिले के ऊपरी इलाकों में अतिरिक्त सेना के जवान तैनात किए गए।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीपीआर) के जवानों की सहायता से जम्मू शहर के बाहरी इलाके भाटिंडी-नारवाल-राजीव नगर क्षेत्र में घर-घर तलाशी अभियान चला रही है। इस इलाके में रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों की बड़ी संख्या में बस्तियां हैं। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान उनकी झुग्गी-झोपड़ियों पर केंद्रित था और अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने और आतंकवादियों द्वारा किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने की कोशिश को नाकाम करने के लिए किए जा रहे कड़े सुरक्षा इंतजामों के तहत यह कदम उठाया गया है। अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा बलों ने निगरानी, जांच और तलाशी तेज करके सीमा सुरक्षा और राजमार्ग सुरक्षा को पहले ही मजबूत कर दिया है।
किश्तवाड़ में चत्रू क्षेत्र के सोनार, मन्द्रल-सिंहपोरा और आसपास के इलाकों में आतंकवादियों की तलाश तेज करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। सेना ने इस अभियान को 'ऑपरेशन त्राशी-I' नाम दिया है। रविवार को शुरू हुए इस अभियान के परिणामस्वरूप मुठभेड़ हुई जिसमें एक पैराट्रूपर शहीद हो गया और सात जवान घायल हो गए। इनमें से अधिकांश घायल छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा अचानक किए गए ग्रेनेड हमले में छर्रों से घायल हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को मुठभेड़ स्थल के पास एक बड़े आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि आतंकवादियों से कोई नया संपर्क नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो से तीन आतंकवादी इस क्षेत्र में फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल जम्मू के राजौरी, पुंछ, सांबा, कठुआ, उधमपुर और डोडा जिलों सहित दर्जनों स्थानों पर तलाशी और छानबीन अभियान चला रहे हैं। इसी बीच, अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सांबा जिले के बुंदटिप सीमा चौकी पर एक नियंत्रित विस्फोट में जंग लगे मोर्टार गोले से भरे एक बैग को नष्ट कर दिया। उन्होंने बताया कि यह बैग बसंतर-देविका नदी के संगम के पास कबाड़ इकट्ठा कर रहे कुछ मजदूरों से जब्त किया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

