संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद रियासी के एक जंगल में तलाशी अभियान शुरू

 | 
संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद रियासी के एक जंगल में तलाशी अभियान शुरू


जम्मू, 28 मार्च (हि.स.)। जम्मू संभाग के रियासी जिले के एक जंगल में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को तलाशी अभियान शुरू किया है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने आज सुबह रियासी के जंगली इलाके में अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि निगरानी उपकरणों की मदद से घने इलाके की तलाशी ली जा रही है और किसी भी संभावित खतरे का पता लगाया जा रहा है। माता वैष्णो देवी का गुफा मंदिर रियासी जिले में स्थित है और यह अभियान आगामी नवरात्रि उत्सव से पहले चलाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह