home page

संघर्ष समिति कल कटडा में करेगी श्राइन बोर्ड कार्यालय का घेराव

 | 

जम्मू, 7 दिसंबर (हि.स.)।

श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने अपने आंदोलन को गति देने के लिए कल सोमवार को कटड़ा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कार्यालय के घेराव का निर्णय लिया है। रविवार को संघर्ष समिति के कोर ग्रुप और सहयोगी संगठनों की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल सुखबीर सिंह मनकोटिया ने की।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्य और संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में आंदोलन को गति देने का समर्थन किया और कहा कि जब तक श्री माता वैष्णो देवी इस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सिलेंस में एक ही समुदाय के छात्रों को प्रवेश देने के निर्णय को नहीं पलटा जाता, तब तक यह आंदोलन जारी रहना चाहिए।

बैठक को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल सुखवीर सिंह मनकोटिया ने आंदोलन को समर्थन देने वाले सभी सहयोगी संगठनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रबंधन ने कोई सकारात्मक संकेत उनकी मांगों को लेकर नहीं दिए हैं।

इसलिए अब यह आवश्यक हो जाता है कि श्राइन बोर्ड के कार्यालय का ही घेराव किया जाए। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया के हिंदुओं के चढ़ावे से चलने वाले श्राइन बोर्ड को सनातन संस्कारों से युक्त संस्थानों को खड़ा एवं उनका संरक्षण करना चाहिए था, लेकिन काम इसके विपरीत हो रहा है। मनकोटिया ने कहा कि जिस किसी आधार पर श्राइन बोर्ड के मेडिकल संस्थान ने एक ही समुदाय के 45 छात्रों को प्रवेश दिया गया है, उसे संघर्ष समिति अनुचित मानती है। उन्होंने कहा हिंदुओं के चढ़ावे से चलने वाले संस्थान पर पहला अधिकार मां वैष्णो देवी में आस्था रखने वालों का है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता