home page

बीएसपी से स्वर्गीय सोमराज मजोत्रा के पुत्र संदीप मजोत्रा कठुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित

 | 
बीएसपी से स्वर्गीय सोमराज मजोत्रा के पुत्र संदीप मजोत्रा कठुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित


कठुआ, 04 सितंबर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी ने कठुआ विधानसभा क्षेत्र से संदीप मजोत्रा को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। हालांकि इससे पहले संदीप मजोत्रा को लेकर कई प्रकार की अटकलें लगाई जा रही थी कि वह जा तो भाजपा जा कांग्रेस से चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन बहुजन समाज पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद इन अटकलें पर विराम लग गया।

बहुजन समाज पार्टी से मजोत्रा परिवार का बहुत पुराना नाता है। इससे पहले उनके पिताजी स्वर्गीय सोमराज मजोत्रा कठुआ से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं और हर बार दूसरे स्थान पर रहे। पार्टी में रहकर स्वर्गीय सोमराज मजोत्रा ने जनहित के लिए काफी कार्य किए हैं। उन्हीं से प्रेरित होकर उनके पुत्र संदीप मजोत्रा भी उनके बताए मार्ग पर चलकर लोक सेवा में लगे हुए हैं। जिसके आधार पर बहुजन समाज पार्टी हाई कमान ने संदीप मजोत्रा जोकि डीडीसी नगरी हैं, उन्हें कठुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उतारा है। वहीं दूसरी और भाजपा और कांग्रेस-एनसी गठबंधन की ओर से कठुआ विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवारों के पत्ते नहीं खोले गए हैं। वहीं भाजपा की ओर से एक जेकेएस अधिकारी का नाम सामने आ रहा है और कांग्रेस की ओर से अभी कोई भी नाम सामने नहीं आया है। सूत्रों की माने तो अगर भाजपा की ओर से जेकेएस अधिकारी का नाम सामने आता है तो भाजपा और बहुजन समाज पार्टी की कांटे की टक्कर होगी। क्योंकि दोनों उम्मीदवारों की लोकप्रियता शत प्रतिशत है, दोनों उम्मीदवारों का जनाधार कठुआ में बढ़ चढ़कर है। एक तो डीडीसी नगरी हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल में कई विकास कार्य करवाए हैं। वहीं दूसरी ओर ब्यूरोक्रेट जिनका नाम सामने आ रहा है उन्होंने भी अपने कार्यकाल में लोगों के हित में कई कार्य किए हैं जिसके चलते मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। वही एक अक्टूबर को होने वाले चुनाव के बाद ही स्थिति साफ होगी फिलहाल बहुजन समाज पार्टी ने कठुआ विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया