home page

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने जम्मू और कश्मीर से चुनाव लड़ने के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की

 | 

श्रीनगर, 06 सितंबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर से चुनाव लड़ने के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची की घोषणा की।

सूची के अनुसार पार्टी अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन को 2024 के विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए हंदवाड़ा और कुपवाड़ा से नामित किया गया है।

सूची के अनुसार सज्जाद गनी लोन हंदवाड़ा व कुपवाड़ा से, इमरान रजा अंसारी पट्टन से; एडवोकेट बशीर अहमद डार त्रेहगाम से, इरफान पंडितपोरी लंगेट से, डॉ नसीर अवान करनाह से और मुदासिर अकबर शाह लोलाब से चुनाव लडेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / RADHA PANDITA