आरटीओ निरीक्षक दर्पण शर्मा ने गूल में सड़क शिकायत का निरीक्षण किया
जम्मू,, 10 दिसंबर (हि.स.)।
आरटीओ निरीक्षक दर्पण शर्मा ने आज सब-डिवीजन गूल का दौरा किया, जहां उन्होंने गूल–गगरा–कलिमस्ता सड़क पर प्राप्त विशेष शिकायत का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क की स्थिति, यातायात सुरक्षा और संबंधित समस्याओं की जानकारी स्थानीय लोगों एवं विभागीय अधिकारियों से ली।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सड़क से जुड़े सभी मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि लोगों को यातायात में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने भी सड़क की मरम्मत और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। निरीक्षक दर्पण शर्मा ने कहा कि जनहित से जुड़े मामलों पर लगातार फॉलो-अप किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

