home page

रामनगर विधायक ने देहरी में नए केंद्रीय विद्यालय के उद्घाटन में तेजी लाने का किया आग्रह

 | 

उधमपुर, 20 जनवरी (हि.स.)।

रामनगर के विधायक डॉ. सुनील भारद्वाज ने आज केंद्रीय विद्यालय मुख्यालय के दौरे के दौरान देहरी रामनगर में एक नए केंद्रीय विद्यालय (केवी) की लंबे समय से लंबित मांग को उठाया। उच्च स्तरीय केंद्रीय विद्यालय अधिकारियों से मुलाकात के दौरान डॉ. भारद्वाज ने क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अवसंरचना की तत्काल आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि रामनगर के लोग बहुत लंबे समय से एक नए केंद्रीय विद्यालय का इंतजार कर रहे हैं। इसके खुलने की समयसीमा तय करना अत्यंत आवश्यक है।

विधायक ने अधिकारियों से प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एक मौलिक अधिकार है और हम अपने बच्चों को सर्वोत्तम शिक्षा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। रामनगर के लोगों के लिए यह मांग एक प्रमुख प्राथमिकता रही है और डॉ. भारद्वाज की यात्रा का उद्देश्य इसे जल्द से जल्द पूरा करवाना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता