डोगरा महाराजाओं के अपमान पर बिना शर्त माफी मांगें राहुल गांधी, कांग्रेस: शाम लाल शर्मा
जम्मू, 4 सितंबर (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जम्मू नार्थ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के डोगरा महाराजाओं को जम्मू कश्मीर से निकालने संबंधी शब्दों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उनसे बिना शर्त माफी की मांग की। जम्मू में बुधवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए शाम लाल शर्मा ने यह बात कही।
Also Read - शिमला : चरस और चिट्टा बरामद, तीन गिरफ्तार
शाम लाल शर्मा ने कहा डोगरा महाराजाओं का सम्मान पूरे जम्मू कश्मीर में हैं। डोगराओं ने अपने आन, बान और शान के साथ कभी समझौता नहीं किया है। डोगरा महाराजाओं जिसमें महाराजा गुलाब सिंह हो या फिर महाराजा हरि सिंह, उन्होंने बहादुरी के साथ जम्मू कश्मीर की सीमाओं का विस्तार गिलगित बाल्टीस्तान और अपफगानिस्तान तक किया। राहुल गांधी दिल्ली से आए और बनिहाल के इस पार और बनिहाल के उस पार कई बातें की। राजाओं को निकालने की बात भी की जोकि डोगरा लोगों के लिए अपमान जनक हैं।
उन्होंने कहा राहुल गांधी के बयान से 1931 और1949 की यादें ताजा हो गई; महाराजा हरि सिंह ने मुस्लिम बहुल प्रदेश जम्मू कश्मीर में आपसी भाईचारा कायम रखा। लेकिन नेशनल कांफ्रेंस के संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला ने मुस्लिम कांफ्रेंस बनाई और फिर प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से मिलकर महाराजा हरि सिंह को जम्मू कश्मीर से निर्वासित करवाया। उन्होंने कहा नेशनल कांफ्रेंस अपने घोषणा पत्र में हरि पर्वत का नाम कोह ए मारान और शंकराचार्य का नाम तख्त ए सुलेमानी रखने की बात कर रही है। राहुल गांधी और कांग्रेस को इसपर जवाब देना चाहिए कि वह इसके लिए सहमत है। उन्होंने कहा कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस की वजह से जम्मू कश्मीर ने आतंकवाद का दर्द झेला।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस माफी मांगे नहीं तो डोगरा लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा पांच अगस्त 2019 को भाजपा ने बडा कदम उठाकर जम्मू कश्मीर की तकदीर बदलने का काम किया। अब विधानसभा चुनाव में आने वाले भविष्य को यहां के लोग तय करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी, प्रदेश प्रवक्ता ले. जनरल रिटायर्ड राकेश शर्मा, मीडिया डा .प्रदीप महोत्रा भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा