home page

राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर चार्जशीट लॉन्च की

 | 
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर चार्जशीट लॉन्च की


अनंतनाग, 4 सितंबर (हि.स.)। राहुल गांधी ने विधान सभा चुनावों के प्रचार के लिए जम्मू संभाग के रामबन जिले के संगलदान के बाद अनंतनाग जिले के डूरू में रैली को संबोधित किया। इस दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी ने नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा की मौजूदगी में जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर चार्जशीट लॉन्च की।

इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच में है। एक तरफ-नफरत, हिंसा, डर दूसरी तरफ-मोहब्बत और सम्मान। उन्होंने कहा कि हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले, जिसमें हमने नारा दिया ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। भाजपा का काम नफरत फैलाने का है, हमारा काम मोहब्बत फैलाने का है। राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी छाती चौड़ी कर के आते थे लेकिन अब उनके कंधे झुक गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / RADHA PANDITA