home page

पुलवामा पुलिस ने 7 किलो से अधिक नशीले पदार्थ जब्त किए

 | 

पुलवामा, 15 दिसंबर (हि.स.)। मादक पदार्थों के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए पुलवामा पुलिस ने पेट्रोल पंप के पास मार्वल में नियमित नाका जांच के दौरान धान के खेतों से सड़क की ओर आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा। एक व्यक्ति के कंधे पर नायलॉन का थैला था जबकि दूसरे ने अपने दाहिने हाथ में नायलॉन का थैला पकड़ा हुआ था। नाका देखते ही दोनों ने मौके से भागने का प्रयास किया

लेकिन पुलिस दल ने चतुराई से उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ करने पर गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपनी पहचान खुर्शीद अहमद सोफी पिता अब गनी सोफी निवासी बराड़ी गुंड बुडगाम, माैजूदा समय में लेलहार काकापोरा और राजू पिता ऐश मोहम्मद निवासी शांति बड़ी बागड़ी पारा रोड बदरतला कोलकाता पश्चिम बंगाल के रूप में बताई। तलाशी के दौरान राजू के नायलॉन बैग से 5.800 किलोग्राम अर्ध-पिसी हुई गांजे जैसी सामग्री बरामद की गई जबकि खुर्शीद अहमद सोफी के नायलॉन बैग से 1.335 किलोग्राम अर्ध-पिसी हुई गांजे जैसी सामग्री बरामद की गई।

तदनुसार काकापोरा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 20 और 29 के तहत एफआईआर संख्या 81 2025 दर्ज की गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है प्रतिबंधित सामग्री जब्त कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA