पुलवामा पुलिस ने खालसा परिगाम में नशा तस्कर को गिरफ्तार किया
| Dec 6, 2025, 20:03 IST
पुलवामा,6 दिसंबर (हि.स.)। नशे की समस्या पर लगाम लगाने के अपने निरंतर प्रयासों को जारी रखते हुए पुलवामा पुलिस ने आज खालसा परिगाम में नियमित नाका जाँच के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान खालसा परिगाम निवासी एजाज अहमद मोची पुत्र अब्दुल रशीद मोची के रूप में हुई है।
उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 94 ग्राम चरस पाउडर जैसा पदार्थ बरामद हुआ। इस संबंध में संबंधित पुलिस स्टेशन में धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी संख्या 281/2025 दर्ज की गई है और आगे की जाँच शुरू कर दी गई है। पुलवामा पुलिस नशा मुक्त समाज बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और जनता से नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ चल रही लड़ाई में अपना सहयोग देने का आग्रह करती है।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

