गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर, रिहर्सल में बच्चों में दिखा उत्साह
कठुआ, 21 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस समारोह को यादगार बनाने के उद्देश्य से कठुआ में बीते कई दिनों से रिहर्सल का दौर लगातार जारी है। प्रतिदिन सुबह जिले के प्रमुख स्टेडियम में स्कूली बच्चों के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों के जवान पूरे उत्साह के साथ रिहर्सल में भाग ले रहे हैं।
रिहर्सल के दौरान सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चे, पुलिस, एनसीसी सीनियर व जूनियर विंग, पुलिस बैंड तथा अन्य सुरक्षा बलों की लगभग चार दर्जन टुकड़ियां मार्च पास्ट की तैयारी कर रही हैं। सीनियर व जूनियर डिवीजन के छात्र-छात्राओं के अलावा सुरक्षा कर्मी भी अनुशासन और तालमेल के साथ अभ्यास कर रहे हैं। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां भी जोरों पर हैं। जिला प्रशासन की ओर से रिहर्सल में शामिल बच्चों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई है तथा प्राथमिक चिकित्सा सुविधा हेतु जिला अस्पताल की एक एंबुलेंस मौके पर तैनात की गई है।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि 23 जनवरी तक नियमित रिहर्सल चलेगी जबकि 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जाएगी। रिहर्सल के दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

