श्री नरसिंह धाम में अति विष्णु महायज्ञ की तैयारियाँ तेज़
जम्मू,, 8 दिसंबर (हि.स.)।
सुम्ब स्थित पवित्र श्री नरसिंह धाम शिव मंदिर में होने वाले अति विष्णु महायज्ञ की तैयारियाँ इन दिनों जोर-शोर से चल रही हैं। यह दिव्य और भव्य धार्मिक अनुष्ठान 22 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक सम्पन्न होगा जिसमें प्रतिदिन विविध आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
आयोजन समिति ने बताया कि महायज्ञ को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं। श्रद्धालुओं के बैठने, प्रसाद वितरण, भंडारे, सुरक्षा तथा यातायात प्रबंधन सहित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस अवधि में हवन, कीर्तन, प्रवचन, सत्संग और धार्मिक अनुष्ठान श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न होंगे।
मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्र को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है ताकि आने वाले भक्तों को आध्यात्मिक माहौल का विशेष अनुभव मिल सके। आयोजन समिति को उम्मीद है कि न केवल सुम्ब क्षेत्र बल्कि दूरदराज़ इलाकों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु इस महायज्ञ में भाग लेने पहुंचेंगे।
आयोजन समिति एवं स्थानीय भक्तों ने सभी धर्मप्रेमी लोगों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित इस पावन आयोजन में शामिल होकर धर्म, श्रद्धा और भक्ति का लाभ प्राप्त करें। इन तैयारियों के बीच पूरा सुम्ब क्षेत्र इन दिनों भक्तिमय वातावरण से सराबोर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

