home page

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण अभियान शुरू किया

 | 
एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण अभियान शुरू किया


जम्मू, 1 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय गौशाला अनुसंधान फाउंडेशन ने वीरवार को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत जोरावर सिंह चौक से लेकर शिवाजी चौक जम्मू तक पौधारोपण अभियान शुरू किया। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के संयोजक एडवोकेट पी.एस. चंदेल, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विकास भारद्वाज और श्याम आनंद की उपस्थिति रहे। इस अवसर पर बोलते हुए चंदेल ने पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा देने और पारिस्थितिकी संतुलन में सुधार के लिए फाउंडेशन की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विकास भारद्वाज ने सरकार से जम्मू-कश्मीर के हर जिले में पशुपालन केंद्र स्थापित करने का भी आग्रह किया जिसमें प्रत्येक केंद्र 200 कनाल भूमि पर होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये सुविधाएं आवारा और परित्यक्त पशुओं के कल्याण और संरक्षण के लिए आवश्यक हैं जो ग्रामीण परिदृश्य और विरासत का अभिन्न अंग हैं। वहीं डॉ. भारद्वाज ने राज्य में हरियाली बढ़ाने के लिए फाउंडेशन के चल रहे प्रयासों और इस तरह की पहल में सामुदायिक भागीदारी की आवश्यकता के बारे में बात की। उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा और विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों के माध्यम से मवेशियों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए फाउंडेशन के समर्पण को दोहराया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह