home page

किश्तवाड़ में तीर्थयात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त 3 लोगों की मौत एक घायल

 | 

किश्तवाड़, 6 दिसंबर (हि.स.)।

किश्तवाड़ मे सरथल देवी मंदिर की तीर्थयात्रा पर जा रहे एक यात्री वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारी ने कहा तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए किश्तवाड़ जिला अस्पताल ले जाया गया। माना जा रहा है कि सभी लोग डोडा जिले के देस्सा इलाके के निवासी हैं। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA