आवारा कुत्तों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
कठुआ/बसोहली, 21 जनवरी (हि.स.)। राजकीय डिग्री कॉलेज बसोहली में आवारा कुत्तों के प्रति मानवीय व्यवहार और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. निखिल भारती ने व्याख्यान देते हुए आवारा कुत्तों के प्रति करुणा, टीकाकरण, नसबंदी तथा जिम्मेदार व्यवहार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने आवारा कुत्तों से जुड़ी आम चिंताओं पर भी चर्चा की और उनके प्रबंधन के लिए मानवीय एवं कानूनी उपायों की जानकारी दी। इस जागरूकता गतिविधि में विद्यार्थियों और स्टाफ की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम के माध्यम से समाज में आवारा कुत्तों के प्रति जिम्मेदारी और दयालुता का संदेश प्रभावी ढंग से प्रसारित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

