वाहन सड़क से फिसलकर नदी में गिरा, एक व्यक्ति की मौत, तीन अन्य घायल
राजौरी, 5 सितंबर (हि.स.)। राजौरी जिले के गंभीर मुगलान इलाके में गुरुवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि पंजीकरण संख्या जेके12ए 9878 नंबर का एक पिकअप ट्रक पुंछ से आ रहा था और राजौरी की ओर बढ़ रह था, तभी अचानक वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया और सड़क से फिसलकर नदी में जा गिरा। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसी राजौरी में भर्ती कराया गया है।
मृतक की पहचान ताहिर अहमद (18) पुत्र गुलाम नबी निवासी सायला सुरनकोट के रूप में हुई है जबकि घायलों की पहचान अशफाक अहमद (40) पुत्र आजम हुसैन, मुजामिल हुसैन (29) पुत्र अब्दुल और अरबाज शेख (25) पुत्र मोहम्मद बशीर के रूप में हुई है। ये सभी सुरनकोट के निवासी हैं। पुलिस ने इस हादसे के संदर्भ में जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता