काजीगुंड में एक ट्रक से टकराने के बाद एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

 | 

कुलगाम , 06 सितंबर (हि.स.)। कुलगाम के काजीगुंड इलाके में एक टाटा मोबाइल वाहन के एक ट्रक से टकराने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे काजीगुंड के चौमुल्ला इलाके में तब हुई जब एक टाटा मोबाइल वाहन एक ट्रक से टकरा गया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में दोनों व्यक्तियों को गंभीर चोटें आईं।

अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति की काजीगुंड अस्पताल में मौत हो गई जबकि दूसरे को विशेष उपचार के लिए जीएमसी अनंतनाग भेज दिया गया है। मृतक की पहचान हेमराज पुत्र मुख्तार सिंह के रूप में हुई है जबकि घायल की पहचान राजेंद्र सिंह पुत्र नूरी खान दोनों निवासी पटलौनी मथुरा के रूप में हुई हैं। इस बीच पुलिस ने दुर्घटना का संज्ञान लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता