पीएम विश्वकर्मा लाभार्थियों के लिए एक दिवसीय विपणन व उद्यमिता कार्यशाला का आयोजन
कठुआ, 19 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त कार्यालय कठुआ में सोमवार को पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के लिए एक दिवसीय विपणन एवं उद्यमिता उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और लाभार्थियों को विपणन, वित्तीय तथा डिजिटल कौशल से सशक्त बनाकर उनकी आजीविका को मजबूत करना और बाजार तक उनकी पहुँच बढ़ाना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त कठुआ राजेश शर्मा ने किया। उन्होंने पारंपरिक कारीगरों के लिए क्षमता निर्माण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ब्रांडिंग, पैकेजिंग, मूल्य निर्धारण और डिजिटल भुगतान से संबंधित प्रशिक्षण उत्पादों की पहचान बढ़ाने और सतत आय सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होगा। उपायुक्त ने लाभार्थियों से पेशेवर व्यावसायिक तरीकों को अपनाने तथा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और संस्थागत ऋण सुविधाओं का प्रभावी उपयोग करने का आह्वान किया। यह कार्यक्रम विकास आयुक्त एमएसएमई, डीएफओ जम्मू के कार्यालय द्वारा जिला उद्योग केंद्र कठुआ के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को उत्पादों की दृश्यता और बाजार पहुंच बढ़ाने, जीईएम पर पंजीकरण सहित बाजार से जुड़ाव, वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता तथा उद्यमिता कौशल के विकास के बारे में जानकारी दी गई।
श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर डॉ. राशि टैगर ने विज्ञापन और पैकेजिंग पर सत्र लेते हुए ब्रांडिंग, उत्पाद प्रस्तुति, सोशल मीडिया प्रचार, ग्राहक प्रतिक्रिया, सेवा गुणवत्ता और लाभार्थियों के बीच सहयोग पर प्रकाश डाला। वहीं परामर्शदाता ने वित्तीय एवं भंडारण प्रबंधन पर चर्चा करते हुए उत्पाद लागत निर्धारण, बजट, लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन और डिजिटल भुगतान प्रणालियों की जानकारी दी। लीड जिला प्रबंधक कठुआ अमन जसरोटिया ने लाभार्थियों को ऋण सुविधा और बैंकिंग सहायता के बारे में अवगत कराया जबकि सहायक निदेशक एमएसएमई, विनुजी कौल ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत इस प्रशिक्षण की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक डीआईसी कठुआ मुश्ताक चौधरी धरी, फंक्शनल मैनेजर जोनी कुमार, एलडीएम कठुआ, एसएमवीडीयू के संकाय सदस्य एवं अन्य परामर्शदाता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन फंक्शनल मैनेजर डीआईसी कठुआ पल्लवी भारद्वाज द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

