home page

उत्तर कश्मीर रेंज के हड़वाड पुलिस ने सुरक्षा समीक्षा बैठक अजोगीत की

 | 

हड़बड़ा, 15 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर कश्मीर रेंज के जिला पुलिस कार्यालय डीआईजी मकसूद-उल-ज़मान की अध्यक्षता में आज जिला पुलिस कार्यालय हंदवारा में एक व्यापक अपराध एवं सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया जिनमें साहिल सारंगल आईपीएस एसपी पीडी हंदवारा फैयाज हुसैन एएसपी पीडी हंदवारा फैसल हुसैन एसडीपीओ हड़बावा शफीक अहमद डीएसपी डीएआर हंदवारा श्री राघव चौधरी डीएसपी पीसी क्रालगुंड आज़ाद अहमद डीएसपी डीआईजी एनकेआर के एसओ विक्रम चौधरी डीएसपी पीडी हंदवारा के सभी एसएचओ और डीओ साथ ही आरपीएचक्यू बारामूला और डीएसपी हंदवारा के कर्मचारी शामिल थे।

बैठक का शुभारंभ एसपी पीडी हंदवारा द्वारा विस्तृत प्रस्तुति के साथ हुआ। साहिल सारंगल ने अध्यक्ष को सामान्य अपराध श्रेणी के विभिन्न मामलों के निपटारे के बारे में जानकारी दी जिसमें विशेष रूप से अवैध अप्रवासन और गैर-सरकारी पुलिस अधिनियमों के तहत संवेदनशील मामलों पर जोर दिया गया।

प्रस्तुति में हाल के महीनों में हुई प्रगति और मामलों के समय पर निपटारे को सुनिश्चित करने में आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया। डीआईजी एनकेआर ने पिछली अपराध बैठक के दौरान पहचाने गए जांचधीन मामलों में हुई प्रगति की समीक्षा की और पुलिसिंग में दक्षता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए लंबित मामलों के निपटान पर विशेष बल दिया।

डीआईजी एनकेआर ने इस बात पर जोर दिया कि जांच समयबद्ध तरीके से पूरी की जानी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA