सीयूजे में सप्त-सिंधु क्षेत्र की भू-सांस्कृतिक पहचान पर राष्ट्रीय सम्मेलन

 | 
सीयूजे में सप्त-सिंधु क्षेत्र की भू-सांस्कृतिक पहचान पर राष्ट्रीय सम्मेलन


जम्मू, 27 मार्च (हि.स.)। कुलपति प्रो. संजीव जैन के नेतृत्व में जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में तुलनात्मक धर्म और सभ्यता केंद्र (सीसीआरसी) ने ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह ऑडिटोरियम में सप्त-सिंधु क्षेत्र की भू-सांस्कृतिक पहचान विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन किया। हाइब्रिड मोड में आयोजित इस सम्मेलन में भारत भर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के तीस से अधिक शोधकर्ताओं ने भाग लिया।

प्रो. संजीव जैन ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की जबकि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने मुख्य भाषण दिया जिसमें सप्त-सिंधु क्षेत्र के बारे में व्यापक जानकारी दी गई। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति पद्मश्री प्रो. हरमोहिंदर सिंह बेदी ने ऋग्वेद और गुरुबानी स्रोतों पर आधारित एक विशेष व्याख्यान दिया।

गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए सीसीआरसी की निदेशक प्रो. निरंजना भंडारी ने इस आयोजन को सफल बनाने में संकाय सदस्यों और छात्रों के प्रयासों की सराहना की। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. यशवंत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन के माध्यम से आभार व्यक्त किया। सम्मेलन के संयोजक डॉ. अजय कुमार सिंह ने विषय पर विस्तार से चर्चा की जबकि शोध विद्वान नरोत्तम कुशवाहा ने कार्यवाही का कुशलतापूर्वक संचालन किया।

सम्मेलन में वाइडर एसोसिएशन ऑफ वैदिक स्टडीज की अध्यक्ष प्रो. शशि तिवारी ने ज्ञानवर्धक भाषण दिया जिसमें उन्होंने सप्त-सिंधु क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डाला। तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता और समन्वय सीसीआरसी के संकाय सदस्यों डॉ. अरविंद ऋतुराज, डॉ. विकास सिंह, डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. अमिता गुप्ता और डॉ. जी.वी. स्निग्धा राज ने किया।

सलमा जाविद, नरेश, रोहित, अर्पित, साहिल, सचिन, दीवांशु, अमन, विशाल और अदिति सहित शोध विद्वानों और छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अकादमिक चर्चा में योगदान दिया। यह सम्मेलन विद्वानों के लिए भारतीय साहित्यिक स्रोतों के माध्यम से सप्त-सिंधु क्षेत्र की भू-सांस्कृतिक पहचान का पता लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा