कड़ी सुरक्षा के बीच विधायक मेहराज मलिक की जीएमसी में मेडिकल जांच हुई
कठुआ 10 दिसंबर (हि.स.)। डोडा के विधायक मेहराज मलिक को कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल जांच के लिए जीएमसी कठुआ लाया गया। मेहराज मलिक पिछले करीब 3 महीनों से पीएसए के तहत कठुआ जिला जेल में बंद हैं।
विधायक मेहराज मलिक को मेडिकल जांच के लिए बुधवार को जीएमसी कठुआ लाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पुलिस और सुरक्षा बलों ने जीएमसी के आसपास कड़ी सुरक्षा की थी।
गौरतलब हो कि मेहराज मलिक पर आरोप है कि उन्होंने कुछ ऐसे बयान दिए हैं जो कानून व्यवस्था के लिए खतरा हो सकते हैं। इसी के चलते उन्हें पीएसए के तहत गिरफ्तार किया गया था। वहीं कुछ दलों ने मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उनका आरोप है कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए इस तरह की कार्रवाई कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

