home page

दर्दनाक हादसे में युवक की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

 | 

जम्मू, 14 दिसंबर (हि.स.)। सांबा के बड़ी ब्राह्मणा के सरोर अड्डा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पैदल चल रहे युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।

हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए विजयपुर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थाना बाड़ी ब्राह्मणा में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई के तहत मृतक के शव को पहचान के लिए जीएमसी जम्मू भेजा गया जहां मृतक की पहचान साकिब नज़ीर 26 वर्ष पुत्र नज़ीर अहमद ड्राबू निवासी बनिहाल मौजूदा समय सिदडा जम्मू के रूप में की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA